खुला बंदी शिविर से फरार हुआ हत्या का सजायाप्ता मुल्जिम सात माह बाद गिरफ्तार

जोधपुर,खुला बंदी शिविर से फरार हुआ हत्या का सजायाप्ता मुल्जिम सात माह बाद गिरफ्तार। शहर के खुला बंदी शिविर मंडोर आंगणवा से सात महिने पहले फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। उसे उदयपुर से पकड़ कर लाया गया है। 21 सितंबर 23 को उसे हत्या केस में सजा हुई थी।

यह भी पढ़ें – रोटरी क्लब ऑफ इंफिनिटी ने एमडीएम में बनवाया पोस्ट ऑर्थोपेडिक वार्ड

मंडोर पुलिस ने बताया कि 31 अक्टूबर 23 को मंडोर खुला बंदी शिविर से एक मुल्जिम उदयपुर के आमोढ़ फलासिया निवासी कालूसिंह पुत्र भैरूसिंह हाजिरी के समय नदारद था। इस पर प्रहराधिकारी मुकेश मीणा की तरफ से उसकी फरारी की रिपोर्ट दी गई थी। बंदी हत्या के प्रकरण में यहां पर सजा याप्ता था। उसे 21 सितंबर 23 को हत्या के आरोप में सजा हुई थी।

पिछले सात माह से आरोपी फरार था। उसके फिर से उदयपुर होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम को वहां भेजा गया। आरोपी कालू सिंह पुत्र भैरूसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews