दवाई लेने निकले युवक के पीठ पर चाकू मारने वाला उपद्रवी गिरफ्तार, धारदार चाकू बरामद
जोधपुर उपद्रव
जोधपुर, शहर के सोनारों का बास में उपद्रव फैलाने वाले ने दवा लेने निकले युवक की पीठ पर चाकू घोपने के आरोपी को सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया है। आरोपी सोनारों का बास में हुए उपद्रव में शामिल था। उसी ने पीछे जाकर बाइक पर जान बचाकर भाग रहे युवक के पीठ के पीछे चाकू मारा।
एसीपी सेंट्रल रंजीता शर्मा ने बताया कि चाकूबाजी का मामला सामने आने के बाद एक टीम का गठन किया गया। इसमें सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल और डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी की अगुवाई में टीम गठित की गई। जिसने चाकूबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में उपद्रव फैलाने वाले सोजती गेट के मेड़ती सिलावटों का बास स्थित मदरसा फैज मोहम्मदी के सामने निवासी कासिम इकबाल पुत्र मोहम्मद इकबाल मेड़ती सिलावट को गिरफ्तार किया। आरोपी पेशे से मार्बल व टाइल फिटिंग का ठेकेदार है। जिसने चाकू से दीपक पर जानलेवा हमला किया था।
गौरतलब है कि घंटाघर के पाल हाउस निवासी लोकेश सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 3 मई को सुबह करीब 11 बजे वह अपने भाई दीपक के साथ मोटरसाइकिल पर मोती चौक से होते हुए जालोरी गेट दवा लेने जा रहा था। जब सोनारों की गली पहुंचे तो वहां 150 लोग हाथों में हथियार लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने मारने की नियत से युवक के पीठ पर चाकू से वार किया। जिससे चाकू उसकी पीठ में ही फंस गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews