डंपर चालक को पिस्टल दिखा कर लूटने वाला बदमाश उड़ीसा से पकड़ा
जोधपुर, निकटवर्ती ओसियां क्षेत्र में 27 मई को एक डंपर चालक को पिस्टल से डरा धमका कर डंपर,रुपए व मोबाइल लूट कर ले जाने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसका पता लगा 1600 किलोमीटर तक पीछा कर उड़ीसा से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ कर इस वारदात में उसके साथ शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि इस वर्ष 27 मई की रात सालोड़ी निवासी शंकरलाल अपना डंपर लेकर ओसियां थाना क्षेत्र के पांचला खुर्द गांव से निकल रहा था। इस दौरान एक कार ने उसके आगे का रास्ता रोक दिया। इसके बाद कार से कुछ लोग निकले और एक व्यक्ति ने उस पर पिस्टल तान दी। उन लोगों ने शंकरलाल को नीचे उतार मारपीट कर उसके पास के सारे रुपए व मोबाइल लूट लिया। बाद में शंकरलाल को वहीं छोड़ वे डंपर लेकर भाग गए।
पुलिस टीम का गठन
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लूट के आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम गठित की। इस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबिरों से भी पता लगाने का प्रयास किया। इसके बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 1600 किलोमीटर तक पीछा कर उड़ीसा से मुलजिम गोदालाई निवासी ओमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने डंपर लूटना स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया।
पहले भी हो रखे है कई प्रकरण दर्ज
पूछताछ में सामने आया कि उसके खिलाफ मारपीट के छह मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। इस मामले में उसके साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लूटे गए डंपर की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews