पांडाल से गणेश प्रतिमा चुरा ले गया शातिर,आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,पांडाल से गणेश प्रतिमा चुरा ले गया शातिर,आरोपी गिरफ्तार।शहर के भदवासिया स्थित रिद्धि-सिद्धि विहार में 28 सितंबर की अलसुबह बाइक सवार एक युवक पांडाल से गणेश प्रतिमा को चुरा ले गया। इस बारे में माता का थान पुलिस ने मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में शातिर की पहचान की गई और अब उसे गिरफ्तार कर गणेश प्रतिमा बरामद किया गया। माता का थान पुलिस ने बताया कि भदवासिया स्थित रिद्धि-सिद्धि विहार में रहने वाले सौभाग सिंह पुत्र कानसिंह की तरफ से शुक्रवार को रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री की जोधपुर यात्रा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के सामने पांडाल में लकड़ी की गणेश प्रतिमा को गणेशोत्सव पर स्थापित किया गया था। शुक्रवार की सुबह यह प्रतिमा वहां पर नहीं दिखी। तब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता लगा कि एक युवक बाइक पर आता है और लाल कपड़े में प्रतिमा को लपेट कर ले जाता है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करते हुए अब पीपाड़ शहर के कोसाना घांचियों का बास हाल दधिमति नगर महामंदिर निवासी विवेक सारस्वत को गिरफ्तार कर प्रतिमा को बरामद किया गया है। आरोपी से अग्रिम जांच जारी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews