बुकिंग क्लर्क के हाथ से मोबाइल झपट ले गया बदमाश

जोधपुर,शहर के भदवासिया बस स्टेण्ड के पास में जोधपुर ओसियां की बस में बैठे बुकिंग क्लर्क के हाथ से एक बदमाश मोबाइल छीनकर ले गया। इस बारे में महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- Shergarh cylinder blast : प्रतिपक्ष नेता राठौड़ पहुंचे भूंगरा गांव, राज्य मावनाधिकार आयोग अध्यक्ष पहुंचे एमजीएच

महामंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में बैठवासियां भांभुओं की ढाणी ओसियां निवासी बुधाराम पुत्र मांगीलाल जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 11 दिसम्बर को वह भदवासिया बस स्टेण्ड पर बस में बैठा था। तब महेश नाम का शख्स उसके पास में आया और उसके हाथ से मोबाइल को छीन कर ले गया। महामंदिर पुलिस ने इसमें लूट का केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews