बदमाश लज्जरी कार छोड़क़र भागा, पिस्टल बरामद

जोधपुर, जिले में रविवार को जाम्बा की ढ़ाणी से एक लग्जरी वाहन में पिस्टल बरामद की गई। बदमाश पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर भाग गया। ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए जिले भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। जाम्बा की ढाणी,थाना जाम्बा क्षेत्र में एक कार में हथियार सहित सुनिल पुत्र गणपतराम जाति विश्नोई निवासी घूम रहा है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए जिला स्पेशल टीम मय थाना टीम के जाम्बा की ढाणी स्थित सुनिल विश्नोई की दुकान एस स्टूडियो पर पहुंचे तो दुकान के आगे एक कार खड़ी मिली जिसमें बैठे शख्स सुनिल विश्नोई ने दूर से पुलिस की गाड़ी को देखते ही लग्जरी वाहन वहीं छोड़ भाग गया। पुलिस ने तलाशी ली तो कार में बने टूल बॉक्स में एक पिस्टल बरामद की गयी। जिस पर सुनिल विश्नोई पुत्र गणपतराम जाति विश्नोई निवासी जाम्बा की ढाणी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews