प्रभारी मंत्री ने प्रशासन शहर के संग शिविर का किया अवलोकन
- नगर निगम व जेडीए में पट्टे वितरित किए
- प्रशासन गांवों के संग के बोरानाडा शिविर की व्यवस्थाएं देखी
- एक एक विभाग के काउन्टर पर ली जानकारी
जोधपुर, विधानसभा में उप मुख्य सचेतक व जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना व मंशा के अनुसार जनप्रतिनिध व अधिकारी ‘‘प्रशासन गांवों के संग’’ व ‘‘प्रशासन शहरों के संग’ शिविरों में पूर समन्वय के साथ काम करके अधिक से अधिक लोगों को राहत दिलाएं। प्रभारी मंत्री प्रशासन शहर के संग अभियान के तहत जिले में तीसरे दिन जोधपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम उत्तर व दक्षिण के पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर के शिविर एवं ‘‘प्रशासन गांवो के संग’ में लूणी पंचायत समिति के बोरानाडा में आयोजित शिविर के अवलोकन के पश्चात वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गांव व शहरों के शिविरों के रिजल्ट मिले
प्रभारी मत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुसार काम करना है, गांवों व शहरों दोनां में अच्छे रिजल्ट मिलें, इन शिविरों को गंभीरता से लें व आने वाले व्यक्ति का काम हो। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इन शिविरों में रिजल्ट चाहती है, इन्हें औपचारिकता वाले शिविर किसी भी सूरत में नही समझें।
अंतिम छोर के गरीब व असहाय का काम हो
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते कि गांव ढाणी के अंतिम छोर के असहाय व गरीब का शिविर में काम हो। सरकार की मंशा स्पष्ट है, मकसद ज्यादा से ज्यादा फायदा लोगों को देना है। इसके लिए सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं में लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश करें। मुख्यमंत्री ने 2013 में भी शिविरों का आयोजन कर लोगों को लाभ पहुंचाया था व इसी उद्देश्य से यह शिविर वापिस लगा है।
जोधपुर जिला रैकिंग के नम्बर एक पर रहे
उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से जोधपुर जिला शिविरों के बाद बनने वाली रैकिंग में नम्बर एक पर रहे तो बात मजेदार होगी। मुख्यमंत्री का गृह जिला है और इसके लिए सभी के सार्थक प्रयास अधिक होने चाहिए।
शिवरों में जाकर 22 विभागों की गतिविधिया जानी। उन्होंने जेडीए, दोनो नगर निगम व बोरानाडा में वहां आये 22 विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से उनके विभाग द्वारा शिविर में किए कार्य जाने।
विधायक सूरसागर सूर्यकांता व्यास ने नगर निगम शिविर में कहा कि शिविरों के आयोजन को मुख्यमंत्री का जनहितकारी निर्णय है। उन्होंने कहा कि वार्ड बढने से निगम में सफाई कर्मियों के पद भी बढाये जाएं।
विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्य हों, पट्टे मिले व दूसरे कार्य भी किए जाएं।
महापौर कुंती देवड़ा,महापौर वनिता सेठ,जेडीए के पूर्व चेयरमेंन राजेन्द्र सिंह सोलंकी, राजसीको निदेशक सुनील परिहार,अयूब खान,सईद अंसारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
जेडीए व नगर निगम में पट्टों का वितरण किया
प्रभारी मंत्री ने जेडीए व निगम शिविर में तैयार पट्टों का वितरण किया। जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने शिविर में जारी पट्टों की जानकारी दी।
बोरानाडा शिविर देखा
उन्होंने बोरानाडा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई, प्रधान वाटिका राजपुरोहित, हनुमानसिंह राजपुरोहित ने संबोधित किया। उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार ने शिविर के बारे में जानकारी दी।
नगर निगम के कार्यक्रम में आयुक्त दक्षिण अरूण पुरोहित, आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संचालन अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार गढवाल ने किया। जेडीए के कार्यक्रम एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, सचिव हरभान मीणा, जेडीए उपायुक्त अनिल पूनिया, राजेन्द्र सिंह चांदावत, चंचल वर्मा, राकेश शर्मा, श्रवणसिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews