जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र फतेहपोल रोड पर स्थित प्राचीन जलाशय पदमसर में सेामवार को मछलियों का दाना डालते समय एक व्यक्तिा गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसे पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई थी। शव बिना पोस्टमार्टम कार्रवाई के परिजन को सौंप दिया गया।

खांडाफलसा पुलिस थाना के एएसआई हीरालाल ने बताया है कि जालोरी गेट के अंदर घांचियों का बास क्षेत्र में रहने वाले 54 वर्षीय नरेश व्यास पुत्र उदयकिशन व्यास आज मछलियों का दाना चुगाने के लिए फतेहपोल रोड स्थित प्राचीन जलाशय पदम सागर गए थे। यहां पर मछलियों का दाना डालते समय उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गए। जिसके बाद स्थानीय क्षेत्रवासियों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और अचेत हालत में लेकर एमजीएच की इमरजेंसी में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।

ये भी पढें – शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews