Doordrishti News Logo

संत महात्माओं का पर्यावरण और सामाजिक परिवर्तन संदेश आज भी प्रासंगिक-कर्नल बलदेव सिंह

जोधपुर,संत महात्माओं का पर्यावरण और सामाजिक परिवर्तन संदेश आज भी प्रासंगिक-कर्नल बलदेव सिंह।
पर्यावरण जन जागृति यात्रा सातवें दिन पर्यावरण और जीवदया के लिए जीवन पर्यंत काम करने वाले और अपने अनुयायियों को ऐसी ही शिक्षा देने वाले भगवान जंभेश्वर के कुड़ी स्थित मंदिर से यात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर कुड़ी सरपंच माना राम, पटाऊं सरपंच मांगीलाल ने यात्रा के स्थानीय संयोजक व समाजसेवी जोराराम विश्नोई के नेतृत्व में कर्नल बलदेव सिंह व पर्यावरण योद्धाओं के रूप में नारायणपुरी यूथ सोसायटी, रॉबिन हुड आर्मी, श्रीराम एजुकेशन ग्रुप,पवन पुत्र सेवा संस्थान, राज ग्रुप के कार्यकर्ताओं व निकटवर्ती गांवो से आए हुए पर्यावरण प्रेमियों का परंपरागत रूप से अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें – क्रिकेट पर सट्टा लगाते चार लोग गिरफ्तार

इस अवसर पर समाजसेवी जोराराम विश्नोई ने उपस्थित यात्रियों और ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बीच से ही कोई मसीहा उभर कर आता है और परिवर्तन की मशाल लेकर आगे बढ़ता है। सेना के इस जांबाज अधिकारी ने सेवानिवृत्ति के साथ ही पर्यावरण के साथ-साथ नशा उन्मूलन तथा समाज की कुरीतियों के रूप में मृत्युभोज व बाल विवाह का निषेध करने हेतु जो अभियान चलाया है,वह समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। हमें इनके साथ चलना है,इनका अनुसरण करना है।

यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि अगले पड़ाव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी में संस्था प्रधान,शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में गांधीजी की जीवनी और अन्य पुस्तकें तथा खेल सामग्री समर्पित करने के पश्चात कारवां आगे बढ़ा।राजकीय विद्यालय मेघवालों की ढाणी भाडियावास में छात्रों के साथ बौद्धिक समागम भी किया गया और उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा का कर्नल मानव ने आह्वान किया।

Related posts: