जोधपुर, भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त की प्रथम प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक स्थानीय गीता भवन में कोविड 19 गाईड लाईन की पालना करते हुए जोधपुर मुख्य शाखा के आतिथ्य में प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रीजनल अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा का भी सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई व निर्णय हुए।
प्रान्तीय महासचिव प्रदीप राठी ने बताया कि बैठक में यह निश्चित किया गया कि कोविड 19 की परिस्थितियों में भारत विकास परिषद् द्वारा भारतीय नव वर्ष कोविड जागरूकता अभियान के रुप में मनाया जायेगा, शाखाओं द्वारा इस हेतु पोस्टर व बैनर लगा कर कोविड 19 से बचाव के उपाय व पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
टीकाकरण अभियान में परिषद की शाखाएं प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। बैठक में वर्ष 2020-21 का वार्षिक प्रतिवेदन व लेखा प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्य व बजट पारित किया गया। शाखाओं द्वारा पक्षियों के लिए परिण्डे तथा आम जन के लिए अस्थायी जल मन्दिर भी संचालित किये जायेंगे।
कोविड के अत्यधिक प्रसार को देखते हुए प्रान्तीय कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह वर्चुअल कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें वर्ष 2020-21 में श्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया जायेगा।बैठक में संगठन विस्तार व सुदृढीकरण के लिए सदस्यता अभियान चलाने, नई शाखाएं खोलने व निष्क्रिय शाखाओं को सक्रिय करने की कार्ययोजना भी बनाई गई।
प्रान्तीय परिषद सदस्य निर्देशिका व परिचय पत्र हेतु दायित्व निर्धारित किये गये तथा प्रान्त की वेबसाइट व एप बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रान्तीय संरक्षक ताराचंद जाटोल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमा राम चौधरी, रामाकिशन भूतड़ा, प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. विष्णु दत्त दवे, प्रान्तीय वित्त सचिव धनराज व्यास तथा प्रान्तीय महिला प्रमुख इन्दु शर्मा भी उपस्थित थे। प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. विष्णुदत्त दवे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।