व्यापार महासंघ के पुनर्गठन को लेकर बैठक में चर्चा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर व्यापार महासंघ की आज एक बैठक सोजती गेट स्थित रिया हाउस में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जोधपुर के समस्त व्यापारिक संगठन ने सर्वसम्मति से जोधपुर व्यापार महासंघ के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बालवाहिनी के संबंध में बैठक
संरक्षक शिवकुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर व्यापार महासंघ को दीपावली से पहले 21 पदाधिकारी में से 15 पदाधिकारी ने कार्यवाहक अध्यक्ष की हथधर्मिता को लेकर अपने त्यागपत्र संरक्षक को सौंपे थे।
सोनी ने बताया कि बैठक में जोधपुर व्यापार महासंघ पुनर्गठन व नियमावली को लेकर व्यापारिक संगठनों ने अपने विचार रखे। बैठक में सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सोजती गेट व्यापार संघ के सचिव विजय शर्मा,त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी,दीपक मोरदानी, जालौरी गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रवीण हर्ष, सोजती चारभुजा व्यापार संघ अध्यक्ष भुवनेश्वर तिलावट,नई सड़क व्यापार महासंघ प्रभारी राजेश लेगा, महामंदिर व्यापार संघ के अध्यक्ष दिलीप बरमेचा,जलजोग व्यापार संघ से सज्जन सिंह,सुनारों की घाटी के व्यापार संघ से नीलेश सोनी, जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश धारीवाल,12 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष संजय सोनी, श्रीराम मार्केट के अध्यक्ष प्रमोद सोलंकी,गिरदी कोर्ट व्यापार संघ के मोहम्मद सलमान गौरी,घंटाघर व्यापार संघ मोहम्मद वसीम रंगरेज, रसाला रोड व्यापार संघ अध्यक्ष रविंद्र राठौड,भगत की कोठी व्यापार संघ, लआडा बाजार व्यापार संघ, कुमारिया कुआं व्यापार संघ,माणक चौक व्यापार संघ,सिवांची गेट के व्यापार संघ,कृषि मंडी व्यापार संघ चंपालाल धारीवाल,पावटा व्यापार संघ सचिव दीपक जैन सहित अनेक व्यापार संघ एकत्रित हुए और इस बारे में चर्चा और मंथन किया।
उन्होने बताया कि आगमी रविवार को जोधपुर व्यापार महासंघ की बैठक कर चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
