पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

  • ऑपरेशन विष्णुबाहु
  • एक लाख रुपए का है इनाम
  • पाप दूर करने के लिए 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा की

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार। देशभर में फैले सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों के मुख्य सूत्रधार और राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड में टॉप-10 बदमाशों में शामिल आरोपी को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कोलकाता से पकडऩे में सफलता हासिल की है। उसकी तलाश में एएनटीएफ ने ऑपरेशन विष्णुबाहु चलाया। आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि उसने महज 31 साल की उम्र में पांच राज्यों में नशे के कारोबार का नेटवर्क तैयार कर लिया था। राजस्थान में पकड़ी गई एमडी ड्रग की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार वही है। पुलिस को लंबे समझ से उसकी तलाश थी और वह पुलिस से बचने के लिए कोलकाता में छुपा हुआ था। उसने पिछले दिनों 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा भी की है। आईजी (एएनटीएफ) विकास कुमार ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एएनटीएफ और एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश के टॉप-10 बदमाशों में शामिल रमेश कुमार उर्फ अनिल उर्फ रामलाल को गिरफ्तार किया गया है।

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

वह मूलत: धोरीमन्ना (बाड़मेर) का रहने वाला है। अभी कोलकाता के न्यू टाउन से पकड़ा गया है। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर 31 साल की उम्र में तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसने राजस्थान के साथ ही गुजरात,तेलंगाना,महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी नशे के कारोबार का नेटवर्क बना रखा है। उस पर मणिपुर और असम में भी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है।

महाराष्ट्र से सीखा सस्ती एमडी बनाने का फार्मूला
उन्होंने बताया कि आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था। हाल ही में राजस्थान के जोधपुर,बाड़मेर, सिरोही में पकड़ी गई एमडी ड्रग फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार रमेश ही है। इसके अलावा नशे की कई अन्य फैक्ट्रियों में भी आरोपी का हाथ होने की जानकारी है। वह महाराष्ट्र से एमडी बनाने का नया और सस्ता फार्मूला सीखकर आया था। जिसमें 5-7 दिन में एमडी की खेप तैयार होती है। नए फॉर्मूले से एमडी बनाने की लागत एक लाख रुपए प्रति किलो होती है। जिसे बाजार में 30 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है। उसने इस कारोबार से करोड़ों रुपए कमाने और काफी संपत्ति इकठ्ठा कर ली।