नौकरानी ने सोने की चूड़ी चुराई,फिर बोली वह तो मुच गई

जोधपुर,नौकरानी ने सोने की चूड़ी चुराई,फिर बोली वह तो मुच गई।शहर के रातानाडा स्थित पुराना लोको रोड दासपा हाउस में रहने वाले एक परिवार में सोने की चूड़ी चोरी हो गई। परिवार ने नौकरानी पर संदेह जताया और केस दर्ज करवाया है। परिवार ने नौकरानी से पूछताछ की तो उसने चूड़ी चुराना स्वीकार किया, मगर चूड़ी का मुचना बता दिया। अब नामदज रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

पुरानी लोको रोड दासपा हाउस में रहने वाले अखिल पुत्र अजीत भंडारी ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 11 जून को उसकी माता जी की एक सोने की चूड़ी चोरी हो गई। जिस पर पता लगा कि घर पर आने वाली नौकरानी सुमन ने यह वारदात की है। सुमन और उसकी बेटी से पता लगाया तो मालूम हुआ कि चूड़ी चोरी गई है। मगर चूड़ी मुच गई है। नामजद सुमन के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है।