जलदाय विभाग के निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति ने किया जुलूस निकाल कर प्रदर्शन

संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर,संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर और जयपुर में प्रदेश स्तर के नेतृत्व के आह्वान पर जलदाय विभाग के निजीकरण को रोकने के लिए जलदाय विभाग के हजारों कर्मचारीयों ने शुक्रवार को पावटा कलेक्ट्रेट के सामने महावीर उद्यान में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

विशाल रेली निकालकर जिला कलेक्टर,संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार,क्रेटा कार जब्त

ज्ञापन में बताया कि जलदाय विभाग के निजीकरण होने से विभाग एक निकाय के रूप में काम करेगा जिस से सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। सभी ने इस काले कानून का विरोध किया और सरकार को चेताया कि अगर आर डब्ल्यूएसएससी का काला कानून वापस नहीं लिया तो जलदाय विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे व पूरे राजस्थान की एक दिन की पेयजल आपूर्ति बंद रखेंगे।

इस अवसर पर इंजीनियर संघ के नेता मनोज भवण,श्यामलाल चौधरी, तरूण परमार,धीरेन्द्र राजपुरोहित, राजेश अग्रवाल,अनिल पुरोहित, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अर्जुनसिंह पडिहार,सावंतसिंह, विजयसिंह,प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक जोधपुर के राजेन्द्रसिंह सोलंकी,भंवरलाल गुर्जर सहित हजारों जलदाय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।