घायल युवक का टूटा दम,कार के नीचे घसीटने वाले तीन आरोपी बीकानेर से पकड़े गए
साले को गाली देने पर बहनोई ने दोस्तों संग मिलकर किया था जानलेवा हमला
जोधपुर,घायल युवक का टूटा दम,कार के नीचे घसीटने वाले तीन आरोपी बीकानेर से पकड़े गए। भगत की कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक के साथ मारपीट कर उसे कार से कुचलने का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात बीकानेर के पास से पकड़ लिया है। कार में तीन पुरुष और एक महिला सवार थे। घटना में घायल युवक ने रविवार देर रात अस्पताल में दम तोड दिया।
इसे भी पढ़िए-137 शराब ठेकों की चैकिंग,30 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े
देर रात बीकानेर पहुंची टीम आरोपियों को लेकर रविवार को जोधपुर पहुंची। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इधर घायल नरेंद्र सिंह का एम्स में उपचार चल रहा था,जहां रविवार देर रात उसकी मौत हो गई है। भगत की कोठी थानाधिकारी छतर सिंह ने बताया कि बासनी मंडी के पास शनिवार शाम को नरेद्र सिंह पर जानलेवा हमला करने और उसे कार के नीचे करीब बीस फिट तक घसीटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया था और करीब सात घंटे बाद बीकानेर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे विवाद के पीछे शराब के नशे में गाली गलौज होना सामने आया है। शराब के नशे में की थी गाली गलौज। पुलिस ने बताया कि युवक पर हमला करने वाले आरोपियों को एसीपी पश्चिम छवि शर्मा व बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शफीक ने पीछा कर बीकानेर के रंजीतपुरा टोल से पकड़ लिया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने शिव वाटिका भोमिया कॉलोनी निवासी सुरेश,उसका साला बीकानेर निवासी बबलू प्रजापत और कुड़ी सेक्टर नौ निवासी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुरेश का साला बबलू प्रजापत बीकानेर से जोधपुर आया हुआ था। शनिवार दोपहर में शराब के ठेके पर नरेंद्र सिंह से उसकी बहस हुई थी। शराब के नशे में नरेंद्र सिंह ने उससे गाली-गलौज की। इसके बाद नरेंद्र अपने साथी के साथ वहां से रवाना हो गया, लेकिन यह बात सुरेश को और उसके साले बबलू को हजम नहीं हुई। फिर सुरेश, बबलू और वसीम कार लेकर उसके पीछे गए और हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी जोधपुर शहर से बाहर भाग गए थे। पुलिस की तीन टीमें बनाकर पड़ताल शुरू की।
यूं पकड़ में आई गाड़ी
पुलिस को जानकारी मिली कि कार फलोदी के पास खिरवा टोल से गुजरी है। तब बीकानेर पुलिस से संपर्क किया गया। रंजीतपुर टोल नाके पर पुलिस ने कार को रुकवाया, जिसमें आरोपी वसीम,सुरेश और बबलू और सुरेश की पत्नी कांता सवार थे। कार सुरेश की पत्नी के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।