बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज गए युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज गए युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत।शहर के रातानाडा क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े एक व्यक्ति से पुलिस ने गाड़ी को बरामद किया। उसे पुलिस अभिरक्षा के बाद दो दिन पहले कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। रात को इसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे जेल डिस्पेंसरी से एमजीएच रैफर किया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर पाकर परिजन गांव से एमजीएच पहुंचे।
मामले में अब न्यायिक जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक आने का अंदेशा जताया गया है। शव को एमजीएच में आज पोस्टमार्टम कराया गया। रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि कापरड़ा पुलिस ने रावर कारपड़ा निवासी नथमल पुत्र ढगला राम को शांतिभंग के आरोप में तीन चार दिन पहले पकड़ा था। वह रातानाडा क्षेत्र में बाइक चोरी के एक प्रकरण में वांछित था। इस पर रातानाडा पुलिस ने उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लाई थी।
सिद्धपुर स्टेशन पर तकनीकी कार्यवश नही रुकेगी चार ट्रेनें
उससे बाद में चोरी की बाइक को जब्त किया गया था। 24 मई को कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया था। गुजरी रात को नथमल की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे जेल डिस्पेंसरी से एमजीएच रैफर किया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत हार्ट अटेक से होने का अंदेशा जताया गया है।