केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में अनशन पर बैठे कार्मिक की तबीयत बिगड़ी

अस्पताल ले गए

जोधपुर,केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में अनशन पर बैठे कार्मिक की तबीयत बिगड़ी,उसे अस्पताल ले गए। प्रदेश भर के जेल प्रहरियों एवं कार्मिकों का प्रदर्शन जारी है। वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर जेल के कार्मिक कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर पर धरना प्रदर्शन कर रहे एक कार्मिक रेवतराम की आज सुबह तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उसकी तबीयत में सुधार बताया गया है। केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के समस्त कर्मचारियों द्वारा वेतन विसंगति को लेकर 13 जून से लगाकर 20 जून तक काली पट्टी बांधकर ड्यूटी का निर्वहन किया। माँगे नहीं मानने पर 21 जून से लगातार आज चौथे दिन मैस बहिष्कार,भूखे रहकर ड्यूटी निर्वहन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एमडीएमएच के हृदयरोग विभाग को जड़ से शुरू करने वालों का किया सम्मान

प्रदेश की सरकार की जेल कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर राजस्थान पुलिस के समकक्ष करने की सहमति बनी थी। उसी आश्वासन पर जेल कर्मचारियों ने मैस बहिष्कार कर हड़ताल को समाप्त कर दिया था मगर आजतक कोई आदेश नहीं हुआ जिससे जेल कर्मचारियों में रोष है,कहा कि सरकार वादा करके भूल गई है।जोधपुर केंद्रीय कारागार पर सुबह कार्मिक रेवतरात की अचानक से तबीयत बिगडऩे पर एंबुलैंस 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत में अब सुधार बताया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews