राज्यपाल ने किया संविधान पार्क में प्रतिमा अनावरण, 363 खेजड़ी पौधों का रोपण
- प्रकृति,परंपरा और प्रेरणा का प्रतीक बना आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर
- कुलाधिपति व राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एवं उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा की उपस्थिति में हुआ आयोजन
- शहीद अमृता देवी की स्मृति में खेजड़ी महोत्सव
- स्वामी विवेकानंद व राधाकृष्णन की प्रतिमाओ का हुआ अनावरण
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्यपाल ने किया संविधान पार्क में प्रतिमा अनावरण,363 खेजड़ी पौधों का रोपण। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के करवड़ परिसर स्थित संविधान पार्क में बुधवार को राज्यपाल व कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े व उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन बैरवा ने एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द एवं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण किया। शहीद अमृता देवी की स्मृति में खेजड़ी के 363 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरु एवं विभिन्न संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे। कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान पार्क में यह आयोजन केवल एक प्रतीकात्मक समारोह नहीं,बल्कि युवा पीढ़ी को देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ने का एक प्रेरक माध्यम है। स्वामी विवेकानंद और डॉ.राधाकृष्णन की प्रतिमाएं हमें शिक्षा,नैतिकता और सेवा के उच्चतम मूल्यों की याद दिलाती हैं। उन्होंने वृक्षारोपण कर रहे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र अपने द्वारा लगाए हुए खेजड़ी के पौधे के साथ छायाचित्र लेकर इसको यादगार रूप में जीवन भर याद रखें।
उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति के संरक्षण में ऐसे आयोजन अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेजड़ी का यह पौधारोपण हमें शहीद अमृता देवी के अद्वितीय बलिदान की याद दिलाता है। यह संदेश देता है कि पर्यावरण की रक्षा ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकती है। कुलगुरु प्रो (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
निर्वाचन आयोग ने की उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू
कार्यक्रम में आईआईटी एवं निफ़्ट के निदेशक,सरदार पुलिस विश्वविद्यालय एवं कृषि विश्व विद्यालय के कुलगुरु,विश्वविद्यालय के अधिकारी,शिक्षक, छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने पौधारोपण में उत्साह से भाग लिया और शहीद अमृता देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार पीपल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया।