सरकार ने 2232 शारीरिक शिक्षक के पद किए स्वीकृत, संघ ने जताया आभार
- अब 105 विद्यार्थी संख्या पर शारीरिक शिक्षक की होगी नियुक्ति
- राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का जताया आभार
जोधपुर,राज्य सरकार द्वारा 2232 तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद स्वीकृत करने और उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी संख्या 120 की बाध्यता हटा कर 105 विद्यार्थी संख्या पर शारीरिक शिक्षक लगाने की घोषणा का संघ की ओर से स्वागत किया गया। पूर्व में उच्च प्राथमिक स्तर तक 120 विद्यार्थी संख्या होने पर एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाती थी अब 105 पर शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति होगी। जिससे विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के पद बढ़ेंगे। साथ ही संघ की ओर से 5000 पद स्वीकृत करने की मांग की जा रही थी जिसमें से 2232 पद स्वीकृत करने पर कुछ राहत मिलेगी। कोरोना काल के बाद राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण शारीरिक शिक्षकों के पद बढ़ेंगे।
नई भर्ती शुरू होगी जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने का अधिकाधिक अवसर भी मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापु़ राम चौधरी मुख्य महामंत्री डॉ रमेश इंदौलिया, महामंत्री भैरव सिंह राठौड़, प्रदेश मंत्री हनुमान बिश्नोई वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद चौधरी,यशपाल सिंह खींची, संगठन मंत्री प्रकाश भादू, जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान जिला मंत्री जवाहर सेन,शेर सिंह रातड़ी, बक्सा राम चौधरी, बेला सैनी, महेंद्र जयपाल किशन मेघवाल,रणजीत सांखला,दिनेश डांगी रजाक मोहम्मद, रामकिशोर,शाकिर अली,सीमा, अविनाश, कमल, सरोज भाटी ने आभार जताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews