Doordrishti News Logo

बस में चढ़ते वृद्धा के गले से सोने की चेन तोड़ी

जोधपुर,बस में चढ़ते वृद्धा के गले से सोने की चेन तोड़ी। जोधपुर से पाली जाने के लिए बस में सवार होते वक्त एक वृद्धा के गले से बदमाश तुलसी सोने की चेन तोडक़र ले गया। चेन 12 ग्राम की थी। घटना 22 जुलाई शाम की है। उदयमंदिर पुलिस थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई है। युवक चेहरे से काला बताया गया है।

यह भी पढ़ें – महात्मा गांधी अस्पताल में 100 गद्दे भेंट

पुलिस ने बताया कि रामनगर गली नंबर एक निवासी 62 साल की मीना देवी पत्नी लालचंद अग्रवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 22 जुलाई को परिवार सहित पाली जाने के लिए राइका बाग बस स्टेण्ड पर खड़ी थी। तब नागौर से आई एक बस जो पाली जाने वाली थी। इस बस में चढऩे के समय पीछे से एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारा और तुलसी सोने की चेन तोडक़र ले गया। यह चेन 12 ग्राम वजनी थी। उसके पीछे भी भागे मगर वह ओझल हो गया। बदमाश का चेहरा काला था। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। बस स्टेण्ड पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अब पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

Related posts: