युवती ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,युवती ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित शोभावतों की ढाणी में खुडियार नगर में रहने वाली एक युवती ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं लगा है। इस बारे में मृतका के पिता की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – संभागीय आयुक्त ने उम्मेद अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश के रतलाम हाल शोभवतों की ढाणी निवासी भोलाराम पुत्र मोहनलाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री तनु ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या किस कारण की इस बारे में पता नहीं चला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews