पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट की साधारण सभा संपन्न

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट की साधारण सभा संपन्न। पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट,मसूरिया जोधपुर की साधारण सभा की बैठक रविवार को मसूरिया में आयोजित कि गयी। ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान व मीडिया प्रभारी रंजन दईया ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में समाज के सदस्यों के साथ कई विषय पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें – जीवण माता मंदिर में फागोत्सव 2 मार्च को

बैठक में ट्रस्ट का वर्ष 2023-24 का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। अब तक सामाजिक स्थानो पर किये गये विकास कार्य एवं भविष्य में करवाये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी। जोधपुर स्थित समाज के संस्थान एवं सम्पतियों के सम्बन्ध में समाज द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर याचिका एवं अन्य द्वारा ट्रस्ट के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में दायर किये गये वाद पर चर्चा की गयी।

साधारण सभा की इस बैठक में समाज के सभी पदाधिकारीयों के साथ समाज के गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे। समाज के सभी सदस्यों ने ट्रस्ट के पदाधिकारी के सामने अपनी राय रखी। समाज के सदस्यों ने इस तरह की सभाओं को निरंतर करवाने का प्रस्ताव भी दिया,जिससे समय- समय पर इस तरह की सभाओं में समाज के हितों को लेकर चर्चा की जाती रहे और समाज हित के लिए निरंतर कार्य भी किया जाता रहे।