आरोपी जिस बाइक से भागा उसकी एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
- चचेरे भाई की हत्या का प्रकरण
- मौका तस्दीक कराई
- खून से सने कपड़े भी जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),आरोपी जिस बाइक से भागा उसकी एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य। विवेक विहार थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हत्या का आरोपी जिस बाइक से भागा उसकी एफएसएल जांच कराई जा रही है, गाड़ी से साक्ष्य जुटाए गए हैं। आरोपी के खून से सने कपड़े, वारदात में काम ली गई रॉड आदि सामग्री पुलिस ने जब्त कर ली है। उसे गुरुवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से आज मौका तस्दीक भी कराई गई।
विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मोगड़ा कला निवासी अशोक जाट की हत्या हुई थी। आरोपी वेनाराम उर्फ खंगाराराम जाट को पकड़ा गया था। आरोपी वेनाराम उर्फ खंगाराराम मृतक अशोक के घर में वेल्डिंग व छपरा बनाने का कार्य कर रहा था। शनिवार शाम को अशोक जाट अपने मकान में चाय पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर गुस्साए वेनाराम ने लोहे की रॉड उठाई और अशोक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
जोधपुर: स्तनपान पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता
हमले से अशोक का सिर फट गया और वह लहुलूहान होकर गिर गया। ऐसे में परिवार में हडक़ंप मच गया। इस दौरान अशोक की पत्नी और बच्चे बाहर आए। ऐसे में आरोपी ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। पत्नी और बच्चों ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद परिजन अशोक को गंभीर हालत में बासनी के निजी अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि आरोपी की रिमाण्ड अवधि गुरुवार को समाप्त होने पर फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे मौका तस्दीक कराई गई है।