नवसृजित धवा पंचायत समिति के पहले ग्राम विकास अधिकारी ने किया पद ग्रहण

जोधपुर, उपखंड के धवा पंचायत समिति के प्रथम ग्राम विकास अधिकारी मूलेन्द सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में धवा पंचायत समिति में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी। नए ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि धवा पंचायत समिति का चहुमुंखी विकास करना उनका मकसद रहेगा।

सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर धवा के प्रधान गोविंदराम,उपप्रधान शेरा राम, समाजसेवी गोविन्द पेशवा सहित धवा समिति के सभी सदस्य व सरपंचों ने नए ग्राम विकास अधिकारी का स्वागत किया। विकास अधिकारी ने कहा क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों का सहयोग आपेक्षित रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews