रात सवा नौ बजे लगी आग सुबह सात बजे आई काबू में,दो फायरमैन झुलसे

  • दमकलों के डेढ़ सौ से दो सौ फेरों से बुझ पाई आग
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

जोधपुर(डीडीन्यूज),रात सवा नौ बजे लगी आग सुबह सात बजे आई काबू में,दो फायरमैन झुलसे। शहर के सूरसागर स्थित कबीर नगर में गुरुवार की रात सवा नौ बजे एक चूडिय़ों की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल हो गई कि उसे काबू पाने के लिए दस घंटों का समय लग गया। सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

इसे भी पढ़ें – ज्वालपा देवी मंदिर सौंदर्यीकरण पर रोक हटी

आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस भीषण आग को बुझाने के लिए दो फायरमैन नागौरी गेट फायर स्टेशन के मोहनलाल और बासनी फायर स्टेशन के विपिन चौधरी झुलस भी गए थे। बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुसार सुबह सात बजे तक आग को काबू पाया जा सका। दो दमकलों को अब भी ऐहतियात के तौर पर वहां तैनात रखा गया है।

दो मंजिला इमारत पूरी तरह डेमेज हो गई है। देर रात आर्मी से भी एक दमकल को बुलाया गया था। शहर के सभी फायरस्टेशनों शास्त्रीनगर से 4, बासनी-3, चौहाबो-1, नागौरी गेट-4, मंडोर-1, रिको बोरानाडा -2 दमकलों को बुलाया गया। तकरीबन एक दर्जन दमकलों ने दस-दस फेरे लगाए। डेढ़ सौ से दो सौ फेरों के बाद आग को काबू पाया जा सका।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।