Doordrishti News Logo

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग सुबह बुझ पाई

जोधपुर,शहर में एम्स अस्पताल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई थी। यह आग बुधवार की सुबह बुझ पाई । रह-रह कर धुआं उठता रहा। एहतियात के तौर पर दमकल को वहां खड़ा रखा गया। आग से करोड़ों का नुकसान होने का अंदेशा है। आग के कारणों का पता नहीं लग सका। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में सूखी लकड़ी और केमिकल होने के कारण आग को काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कुछ केमिकल ड्रम में धमाके भी हुए। दमकल के पास फॉम नहीं होने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना।

ये भी पढ़ें- अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर पर्यटकों को राजकीय संग्रहालयों निःशुल्क प्रवेश

सनद रहें कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे दमकल कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सबसे पहले बासनी और शास्त्री नगर दमकल कार्यालय से वाहनों को रवाना किया गया। एम्स हॉस्पिटल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 10 में फैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में यह आग लगी थी।

एक दर्जन से ज्यादा दमकलों ने लगाए 20 से ज्यादा फेरें 

आग काबू नहीं होने पर एयर फोर्स, बोरानाडा और नागौरी गेट से भी दमकल को बुलाया गया। दमकलों ने देर रात तक 20 से ज्यादा फेरे लगाए। अल सुबह तक आग को काबू किया जा सका।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: