भारत स्काउट एंड गाइड की पांचवीं स्टेट रैली संपन्न

  • कैंप फायर व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लुभाया
  • सफल व प्रेरणास्पद आयोजन के लिए रेलवे महाप्रबंधक ने की 1 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा
  • रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अधिकारियों को थिरकने पर किया मजबूर
  • कुल 21 प्रतियोगिताओं में जोधपुर मंडल ने मारी बाजी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भारत स्काउट एंड गाइड की पांचवीं स्टेट रैली संपन्न। कैंप फायर और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रेलवे स्टेडियम पर उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित पांचवीं स्टेट रैली रविवार को संपन्न हो गई।

रहवासीय घर से 1.8 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद आरोपी गिरफ्तार

रैली के समापन की पूर्व संध्या पर शनिवार रात्रि आयोजित भव्य समारोह ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ सहित मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के अंतर्गत कैंप फायर, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। अत्यंत अनुशासित एवं उत्कृष्ट आयोजन से अभिभूत होकर जहां रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने एक लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की,वहीं एनडब्ल्यूआरईयू के जोनल अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार ने आयोजन की सराहना करते हुए 21 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।

एआई डराने वाली नहीं बल्कि अवसर प्रदान करने वाली तकनीक- गहलोत

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के उपरांत स्वयं महाप्रबंधक अमिताभ, डीआरएम अनुराग त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर,मुख्य कारखाना प्रबंधक रवि मीणा,सीनियर डीएसटीई अनुपम कुमार,महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष निष्ठा त्रिपाठी,मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण, प्रधान मुख्य इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता,रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसआर.बुनकर,गाइड की स्टेट कमिश्नर डॉ.चित्रलेखा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मेजर अमित स्वामी व जोगेंद्र मीणा सहित जोधपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी,कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मनोज कुमार परिहार व एनजे सिंह तथा रैली में भाग ले रहे बच्चों ने स्टेडियम पर नयनाभिराम नृत्य कर भरपूर आनंद उठाया।

रतन कंवर पारख की देह मेडिकल कॉलेज को समर्पित

कार्यक्रम के प्रारंभ में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी में स्वागत उद्बोधन दिया,बाद में महाप्रबंधक अमिताभ ने भी संबोधित कर स्काउट्स का हौंसला बढ़ाया जबकि अंत में स्काउट के जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कुशल मंच संचालन के लिए आशा कंवर को महाप्रबंधक अमिताभ ने 5 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।

विभिन्न मंडलों के चार सौ कैडेट्स ने की शिरकत
पांच दिवसीय इस स्टेट रैली में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों के अतिरिक्त लखनऊ,अंबाला,रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला,पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मंडल तथा राजस्थान स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

विजेताओं को किया पुरस्कृत
प्रारंभ में महाप्रबंधक ने रैली के दौरान स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों एवं हस्तकला से निर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया और मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर आयोजन में प्रमुख सहयोगियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रैली के दौरान जोधपुर मंडल ने सर्वाधिक 21 प्रतियोगिताओं में बाजी मारी।

इस अवसर पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने समग्र समन्वय के लिए जिला आयुक्त स्काउट एंड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी और जिला सचिव, स्काउट एंड गाइड विवेक शील की सराहना की।