Doordrishti News Logo

काश्तकार कमरे में सो रहा था,चोर दीवार फांदकर आया बीस हजार चुरा ले गया

जोधपुर,काश्तकार कमरे में सो रहा था,चोर दीवार फांदकर आया बीस हजार चुरा ले गया। शहर के निकट राजीव गांधी नगर प्रेेम विहार में एक फार्म हाउस पर कमरे में सो रहे काश्तकार के बीस हजार रूपए चोरी हो गए। रुपए कुर्ते में थे और दीवार फांद कर आया चोर उसे ले गया।

यह भी पढ़ें – मैनेजमेन्ट एक्टिविटी से सीखा नवाचार का महत्व

फार्म हाउस मालिक की पुत्री ने इस बारे में पुलिस में केस दर्ज कराया है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शुभम भवन जालोरी गेट के अन्दर रहने वाली अजीता ओझा पुत्री अरूण कुमार ओझा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि प्रेम विहार में उसके पिता का कृषि फार्म हाउस आया हुआ है। जहां पर 31 अगस्त की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद कर अन्दर घुसे और काश्तकार गोकुलराम पटेल के खूंटी से टंगे कुर्तें में रखे 20 हजार की नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने इसमें अनुसंधान आरंभ किया है।