परिवार गांव गया,चोर आठ लाख के आभूषण और 70 हजार चुरा ले गए

जोधपुर,परिवार गांव गया,चोर आठ लाख के आभूषण और 70 हजार चुरा ले गए। शहर के निकट बनाड़ स्थित महावीर नगर नांदड़ी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग मूल गांव बोरूंदा गए थे। दो दिन से सूने पड़े मकान से अज्ञात चोर आठ लाख के सोने चांदी के जेवरात और 70 हजार की नगदी ले गए। इस बारे में अब बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें – डिस्कॉम तकनीशियन कर्मी के साथ मारपीट

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: बोरूंदा के घोड़ावट हाल महावीर नगर नांदड़ी निवासी गोपालदान पुत्र सांवलदान की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 12 जून को अपने गांव गया था। इस बीच घर सूना था। 14 जून को लौटा तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने घर का सारा सामान अस्तव्यस्त करते हुए वहां 11 तोला सोने के आभूषण के साथ 300 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। अलमारी में रखे 70 हजार रुपए भी ले गए। सूचना पर बनाड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया और अब चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।