परिवार रक्षाबंधन पर गांव गया चोर 52 हजार व 15 जोड़ी पायजेब ले गए
सीसीटीवी फुटेज में दिखे में दो शख्स
जोधपुर,परिवार रक्षाबंधन पर गांव गया चोर 52 हजार व 15 जोड़ी पायजेब ले गए। शहर के निकट नांदड़ी रामदेव नगर में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 52 हजार की नगदी,सोने की चेन- अंगूठी के साथ 15 जोड़ी चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए।
यह भी पढ़ें – स्थाई वारंटी और पांच गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण
परिवार के लोग रक्षाबंधन पर अपने गांव गए थे। 19 की रात को लौटे तो पता लगा। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्तियों का घर में आना जाना दिख रहा है। पुलिस अब इनकी पहचान कर तलाश कर रही है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: बोरूंदा हाल रामदेव नगर नांदड़ी निवासी नरेश पुत्र प्रभुदयाल शर्मा की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह परिवार सहित रक्षाबंधन को देखते हुए 17 अगस्त को अपने गांव गया था। वापिस 19 अगस्त की रात को लौटा। तब मकान के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने 18 अगस्त की रात दो बजे के आस पास सैंधमारी करते हुए वहां से 52 हजार रुपए,सोने की एक चेन,अंगूठी और चांदी की 15 जोड़ी छोटी बड़ी पायजेब चोरी कर ले गए।
घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगता है कि 18 अगस्त की रात दो बजकर सत्रह मिनट पर चोर घुसे और तीन बज कर सात मिनट पर वापिस बाहर आए। चोरों की संख्या दो है। पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान कर तलाश कर रहे है।
बाइक चोरी
बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: बिहार हाल बासनी सिलावटा बोरानाडा निवासी राजेश पुत्र रामजी साव ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को एक इंडस्ट्रीज बोरानाड़ा के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में रूपावतों का बेरा कालीबेरी निवासी देवेन्द्र गहलोत पुत्र छोटूसिंह माली ने पुलिस को बताया कि रात को उसकी बाइक चोरी हो गई।