परिवार पुश्तैनी गांव गया,चोर घर से पौने तीन किलो चांदी के बर्तन आभूषण ले गए

जोधपुर,शहर के महामंदिर स्थित मोहननगर बीबीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग पुश्तैनी गांव रणसी गए थे। पड़ौसी की सूचना पर यहां पर पहुंचे। अज्ञात चोर घर से पौने तीन किलो चांदी के बर्तन एवं आभूषण ले गए। वे एक बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- विभिन्न जिलों के 441 गांवों में खुलेंगे नए उप स्वास्थ्य केंद्र

महामंदिर थाने में मोहननगर बी बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 7/3 निवासी अर्जुनसिंह चांपावत पुत्र गंगासिंह की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 12 जून को अपने पैतृक गांव रणसी गए थे। पड़ौसी को घर की चाबियां सौंप दी गई थी ताकि देखभाल हो सके। 16 जून की रात को पड़ौसी का पता लगा कि घर की दीवार फांद कर दो तीन युवक निकले है। जिस पर वह बाहर आया तो पता लगा कि युवक एक बाइक पर बैठकर भाग गए है। घर के दरवाजों के ताले भी टूटे पड़े हैं। इस पर परिवादी अर्जुनसिंह को पड़ौसी ने सूचना दी। अर्जुन सिंह यहां पहुंचे। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर घर से दो लाख कीमत की पौने तीन किलो वजनी चांदी के बर्तनों के साथ उनकी माता के कड़ले आदि चोरी कर ले गए है। चांदी के बर्तनों में कटोरियां, गिलासें, थाळ आदि थे। इनका वजन तकरीबन 2 किलो 800 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार से अखबारी कागज से जीएसटी हटाने की मांग

स्वास्थ्य कें द्र से स्टेन लाइजर मशीन चोरी

कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में सीएमएचओ मीरा कॉलोनी झालामंड के अनेक प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि मीरा कॉलोनी झालामंड स्वास्थ्य केेंद्र से अज्ञात चोर स्टेन लाइजर मशीन चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews