परिवार काम से एमपी गया,चोर आभूषण नगदी चुरा ले गए
जोधपुर,परिवार काम से एमपी गया,चोर आभूषण नगदी चुरा ले गए।शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 3 में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोर घर से सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ले गए। घर मालिक की तरफ से इस बारे में कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के तहत योग प्रोटोकॉल का अभ्यास
कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 3 जी-72 निवासी जोएल पुत्र एफएस भगरावत इसाई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 4 जून को परिवार सहित मध्यप्रदेश गया था। 7 जून को पड़ौसी ने घर खुला होने की जानकारी दी। इस पर वह तत्काल जोधपुर पहुंचा। यहां आने पर घर में चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से 50 हजार की नगदी के साथ सोने की 3 ग्राम चेन,डायमंड रिंग,चांदी के आभूषण कंगन,चेन, बाळी आदि चोरी कर ले गए। कुड़ी भगतासनी पुलिस इस बारे में चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।