{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

मारवाड़ गौ सेवा सम्मान समारोह में पुरस्कार पाकर खिल उठे गौ सेवकों के चेहरे

समारोह में 47 गौ सेवकों का सम्मान

जोधपुर,मारवाड़ गौ सेवा सम्मान समारोह में पुरस्कार पाकर खिल उठे गौ सेवकों के चेहरे। पहली बार गायों के संरक्षण संवर्धन व गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम,गौ सेवकों,गौशाला संचालकों, समाज सेवियों,सामाजिक संगठनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ एवं आर्म्स एक्ट में वांटेड को पकड़ा

फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ और प्रबंध संपादक पवन अरोड़ा के निर्देशन में अमरगढ़ रिसोर्ट में हुए समारोह में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य अतिथि थे। फर्स्ट इंडिया न्यूज के रेजिडेंट एडिटर राजीव गौड़ ने बताया कि अमरगढ़ रिसोर्ट में संपन्न हुए मारवाड़ गौ सेवा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर,पशुपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत,संसदीय कार्य एवं विधि और न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई और शहर विधायक अतुल भंसाली मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि जोधपुर के बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति रामस्नेही संत रामप्रसाद, क्रोएशिया यूरोप से महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर, स्वामी माधवनंद,विश्व शांति परिषद वियना यूरोप के राजदूत कपिल अग्रवाल, जोधपुर की संभागगीय आयुक्त प्रतिभा सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में गौ सेवकों,गौशाला संचालकों, प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से गौ सेवा के प्रति समर्पित रहने वाले समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।

इनका हुआ सम्मान
राजकुमार सिंह भंडारी,जवरी लाल सालेचा,भगवान राठी,हिम्मताराम, छगन लाल बाहेती,अशोक बागरेचा,दुर्ग सिंह, कमलेश पुरोहित,सोहन सिंह बड़ली, हस्तीमल सारस्वत, विमला गट्टानी के प्रतिनिधि महेश भूतड़ा,शैतान सिंह सांखला,प्रवीण मेढ़,दीपक जोशी,मोनिका प्रजापत, डॉ स्वाति शर्मा मय टीम,डॉ संजय व्यास और शास्त्री मोहित दाधीच को सम्मानित किया गया।

इसी तरह समाजसेवी सुनील तलवार, चंपालाल सोनी,होड़ल सिंह,शैलाराम सारण,संयम डोसी,सुखराम विश्नोई,प्रवीण पंवार,दर्शन जाजड़ा,एलसी बलाई,रामलाल विश्नोई,दीपक जाखड़, तरनीजा मोहन सिंह राठौड़,राजेंद्र सिंह राखी, डॉ गुलाम अली कामदार, भागीरथ राजपुरोहित,गोपालसिंह भलासरिया के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह अनवाना,राम चंद्र सिंह राजपुरोहित,चुन्नी लाल टाक,सुमेर सिंह राजपुरोहित,अंजू भाटी,दमयंती जांगिड़,रश्मि जांगिड़ और खुशाल सांखला को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब हम इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए हैं और हम गौसेवा करने वालों का सम्मान कर रहे हैं,हमारी पूर्ववर्ती पीढ़ियों में गौसेवा के सम्मान की आवश्यकता नहीं पड़ती थी। न ही सरकार के संरक्षण की आवश्यकता थी क्योंकि वह हमारे परिवार में सम्मिलित थी।निश्चित रूप से गाय पूज्जनीय है लेकिन यह केवल हमें बच्छ बारस पर याद आती है।आज कितने लोग हैं,जो गाय का पालन कर रहे हैं। गिने चुने लोग ही हैं जो आज भी गाय का पालन कर रहे है। इस व्यवस्था को परिवर्तित करने की आवश्यकता है। गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने एक पवित्र काम हाथ में लिया है। गाय हमारी संस्कृति का हिस्सा है। गाय का दूध तो उपयोगी है ही गोबर से भी कई उत्पाद बनते हैं। गौ मूत्र गंगा जल के समान होता है,इससे कई बीमारियों का इलाज होता है इसलिए गाय को माता माना है।

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि गाय पर टैगिंग होनी चाहिए,अधिकांश गौशाला अच्छी सेवा करती हैं कुछ गौशाला इससे धन कमाने लग जाती हैं। हमे हमारी गौ माता को बचाने के लिए सामूहिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने गौपालन मंत्री से आग्रह किया कि अगले साढ़े चार साल तक इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता है।

उद्योग मंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि विलुप्त हो रही गायों के संरक्षण की आवश्यकता है,मथुरा में इस दिशा में काम हुआ है, वन्हा एक अनूठी गौ शाला का संचालन हो रहा है। यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है,गौ पालन को लघु उद्योग से जोड़ने की आवश्यकता है। रामस्नेही संत रामप्रसाद,क्रोएशिया यूरोप से महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर और स्वामी माधवनंद विश्व शांति परिषद वियना,यूरोप के राजदूत कपिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास,शिक्षाविद कमल मेहता, भाजपा नेता भोपाल सिंह बडला, हनुमान सिंह खांगटा भी मौजूद थे।

प्रारंभ में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीईओ और प्रबंध संपादक पवन अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस तरह गोचर भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है और गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी को और अधिक जागरूक होते हुए आगे आकर सनातन संस्कृति की रक्षा की जरूरत है। ऐसे में गौशालाओं का संचालन करने वाले,गौसेवकों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। जिससे गायों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके। चैनल की टीम ने इस संबंध में पहल तो कर दी है,मगर सामूहिक प्रयासों से ही इसे अमली जामा पहनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें – घर में बच्चे सोते रहे,चोर नगदी जेवर चुरा ले गए

कार्यक्रम के शुरुआत में चैनल के सीईओ और प्रबंध संपादक पवन अरोड़ा,फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीनियर एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत,वॉयस प्रेसिडेंट विशाल माथुर,वरिष्ठ प्रबंधक कमल पुरोहित, रेजिडेंट एडिटर राजीव गौड़, सीनियर रिपोर्टर शिव प्रकाश पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन चैनल की एंकर स्वेता मिश्रा ने किया।