राष्ट्र का आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास शिक्षा से संभव- कर्नल चौधरी

  • सरस्वती बाल वीणा भारती शिक्षण संस्थान सूरसागर में पूर्व विद्यार्थी एवं पूर्व शिक्षक स्नेह मिलन
  • वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित
  • विद्यार्थियों को विद्यालय रत्न, विद्यालय गौरव, विद्यालय प्रतिभा अवार्ड से नवाजा

जोधपुर, किसी भी राष्ट्र का आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास उस देश की शिक्षा पर निर्भर करता है। अगर राष्ट्र की शिक्षा नीति अच्छी है तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। यह बात सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा, सूरसागर के वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह में डॉ. कर्नल बलदेव सिंह सहारण ने कही। वे समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अयूब खां प्रोफेसर,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने बताया कि शिक्षा से शारीरिक मानसिक बौद्धिक चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास होता है जो सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रामकिशोर फिड़ोदा,चंपा लाल सोलंकी, मोहनराम चौधरी, अमीचन्द पूनिया, रामनारायणजी चौधरी, ओमप्रकाश बैरड़, रमेश विश्नोई, छोगाराम पटेल, कैहराराम जाखड़, मोतीराम सारण, भंवर सिंह , किशनदान, ओमप्रकाश विश्नोई, एवं डॉ. भैरू प्रसाद दाधीच मौजूद थे।

राष्ट्र का आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास शिक्षा से संभव- कर्नल चौधरी

इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को योग्यता अनुसार विद्यालय रत्न, विद्यालय गौरव, विद्यालय प्रतिभा, अवार्ड से नवाजा गया। विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई। आभार संस्था प्रधान भूराराम चौधरी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन डॉ. पीएस जाखड़, घमण्डा राम और रामाराम चौधरी ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews