चालक ने डाली बच्चों की जान जोखिम में,शराब पीकर चला रहा था स्कूल बस
- बच्चे चिल्लाए तो ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
- आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर के लक्की इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर ने स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। शराब पीकर नशे में बच्चों को बस में बैठा कर छुट्टी के समय घर छोडऩे निकला। कुछ देर तक गाड़ी सही चली लेकिन तेज स्पीड में लापरवाही के साथ कई जगह हादसा होते बचा।
ऐसे में बस में बैठे बच्चे चिल्लाने लगे। बस में बैठी स्कूल टीचर ने जोर-जोर से चिल्ला कर बस रुकवाने के लिए हेल्प मांगी। तब एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी हीराराम ने पांच बत्ती के पास में कार्रवाई की और बस को जब्त कर लिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि चालक नशे में था। इस पर उसे लोगों की जान जोखिम में डालने पर गिरफ्तार किया गया। ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल हीरालाल ने कार्रवाई की।
हीरालाल ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है। बस चालक कुड़ी सेक्टर 3 निवासी श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार करने के साथ जान जोखिम में डाले जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। बस को सीज करने के साथ थाने में रखवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews