श्वान नवजात शिशु के भ्रूण को उठा लाया बस्ती में हुए ग्रामीण एकत्र
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),श्वान नवजात शिशु के भ्रूण को उठा लाया बस्ती में हुए ग्रामीण एकत्र। शहर के निकट झंवर स्थित लूणावास कलां गांव में एक श्वान नवजात शिशु का भ्रूण कहीं से उठा लाया। भ्रूण को राजपूतों की बास लूणावास कलां में लाकर गिरा दिया। बाद में भ्रूण की जानकारी ग्रामीणों को होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे बरामद कर रात में एमजीएच मोर्चरी पर भिजवाया। आज उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। भू्रण के संबंध में पुलिस जांच में जुटी है।
लारेंस का गुर्गा बताकर महिला से की आपत्तिजनक हरकतें
थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि राजपूतों का बास लूणावास कलां गांव में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिला है। बाद जांच में सामने आया कि एक श्वान उसे लेकर आया और वहां पटक दिया है। भ्रूण किस जगह से लाया गया इसका पता लगाया जा रहा है। इधर घटना की जानकारी पर काफी संख्या मेें ग्रामीण भी एकत्र हो गए। पुलिस ने भ्रूण को बरामद कर एमजीएच मोर्चरी पर भिजवाया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
