जेडीए व नगर निगम आयुक्त  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मौके पर दिए कई निर्देश

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने गुरुवार को प्रातः 8ः00 से 11ः30 बजे तक शहर भ्रमण कर मुख्य विकास कार्यों का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को उनके संबंध में निर्देश दिए। शहर भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व सिंह तोमर व जेडीए आयुक्त कमर चौधरी भी साथ थे।

district-collector-visited-city-three-half-hours-took-stock-main-development-works.jpg

इन क्षेत्रों का किया भ्रमण
नहर चौराहे पर पीएचईडी को ट्रस्ट ब्लॉक शिफ्ट करने के निर्देश दिए,नगर निगम के वहां लगे यूनिपोल को शिफ्ट करने, पेड़ कटिंग के लिए जेडीए द्वारा निगम से मांगी स्वीकृति शीघ्र देने, डिस्कॉम को लाइन व विद्युत पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने एम्स रोड पर रोड क्रॉस नाले का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

district-collector-visited-city-three-half-hours-took-stock-main-development-works.jpg

डीपीएस चौराहा

डीपीएस चौराहे पर डिस्कॉम को पोल शिफ्ट करने व एनएचआई व जेडीए को आइलैंड की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को आवागमन सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पोल लगाने के भी निर्देश दिए।

डाली बाई चौराहा

डाली बाई चौराहा रिंग रोड बाईपास पर पीडब्ल्यूडी को भूमि अधिग्रहण मामला शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।डीसीपी ट्रेफिक राजेश मीणा, एनएचआई व जेडीए को मिलकर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिए।

एम्स चौराहा

एम्स चौराहा ब्रिज के पास पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए निगम, रीको, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मिलकर कार्य करने को कहा। उन्होंने एम्स चौराहा विकास के लिए रीको व पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए। एनकैप योजना में एम्स रोड के दोनों और नगर निगम को टाइल्स लगाने के निर्देश दिए।

सांगरिया फाटा चौराहा विकास

सांगरिया फाटा चौराहा के विकास के लिए पीडब्ल्यूडी, नगर निगम एनएचआई व रीको को साथ बैठक कर विकास प्लान बनाने के निर्देश दिए।

आखलिया चौराहा

अखलिया चौराहा से कायलाना चौराहा व कायलाना झील तक एनकेप योजना के तहत रोड के दोनों और टाइल्स लगाने के निर्देश दिए।

पाल रोड 
भ्रमण के दौरान पाल रोड पर डिवाइडर के बीच लग रहे प्लांट्स का अवलोकन किया।

माचिया सफारी पार्क

माचिया सफारी पार्क के अंदर पहाड़ी पर माचिया किले में बने स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का अवलोकन किया वहां विकास का प्लान बनाने को वन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए।

कायलाना झील

कायलाना झील क्षेत्र का जायजा लिया व अधिकारियों के साथ इसके विकास पर चर्चा की। उन्होंने आरटीडीसी के महाप्रबंधक मानवेंद्र सिंह राठौड़ से कायलाना झील में बोटिंग एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के विस्तार के तहत गुरुवार को शुरू की गई जिपलाइन गतिविधि के बारे में जानकारी ली।

राठौड़ ने बताया कि जिपलाइन एक्टिविटीज की सुविधा प्रातः 10 से शाम 6ः30 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि यस एम्यूज़मेंट के पर्वतारोही ओम सारण द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है व प्रति व्यक्ति दो सौ निर्धारित है। उपनिदेशक पर्यटन भानुप्रताप  ने भी जानकारी दी।

भ्रमण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक राजेश मीणा, एडीएम मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त आयुक्त ट्रैफिक नाथू सिंह भाटी, आयुक्त नगर निगम रोहित कुमार, मुख्य अभियंता जेडीए  लाडू राम विश्नोई, मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह पंवार, मुख्य अभियंता नगर निगम डीके मीणा, प्यारे सिंह तंवर, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डीएस चौहान, अधिशासी अभियंता डिस्कॉम संजीव माथुर, सहायक अभियंता एके सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी साथ थे।