दस वर्ष पूर्व प्रत्यारोपित घुटना खराब होने पर एमडीएम में आधुनिक रिवीजन सर्जरी से किया ठीक

जोधपुर,दस वर्ष पूर्व प्रत्यारोपित घुटना खराब होने पर एमडीएम में आधुनिक रिवीजन सर्जरी से किया ठीक। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में घुटना प्रत्यारोपण की अत्याधुनिक रिवीजन सर्जरी की गई। कुड़ी भगतासनी निवासी 52 वर्षीय मरीज शांति देवी का घुटना प्रत्यारोपण करीब 10 साल पहले अहमदाबाद में किया गया था जो कुछ समय बाद ही फेल हो गया,जिससे घुटने का इम्प्लांट टिबिया बोन में घंस जाने से बोन दबकर मुड़ गयी और घुटने का मिडियल लिगामेंट भी खराब हो गया। सीनियर प्रोफेसर विभागाध्यक्ष अस्थि रोग डॉ एमके आसेरी ने बताया कि ऐसे में मरीज का दुबारा आपरेशन ज्यादा जटिल हो जाता है। अस्पताल की अस्थि रोग यूनिट डी में मरीज को भर्ती करके चिरंजीवी योजना में निःशुल्क ऑपरेशन किया गया।

यह भी पढ़ें – खाली प्लास्टिक कार्टन के नीचे मिली 41 लाख की शराब,चार गिरफ्तार

इसमें डॉ एमके आसेरी,डॉ देवेंद्र सिंह गोदारा,डॉ अशोक विश्नोई द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से ‘हिन्ज नी’ इम्प्लांट लगाकर ऑपरेशन किया गया। आपरेशन पूर्णतया सफल रहा तथा ऑपरेशन के बाद मरीज आराम से चल फिर रही है। आपरेशन में बेहोशी की डॉक्टर सीनियर प्रोफेसर डॉ शोभा उज्ज्वल,डॉ मोनिका गुप्ता मौजूद थे। इसके अलावा डॉ अंकित सोनी,डॉ ताराचंद,डॉ हरि शंकर, रेजिडेंट डॉक्टर सांवरमल,डॉ पंकज, डॉ रामा,डॉ धीरज के अलावा नर्सिंग स्टाफ अजंता,वलसामा का सहयोग रहा। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि उक्त आपरेशन प्राइवेट अस्पताल में साढ़े 4 से 5 लाख में होता है जिसे चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क किया गया। एसएन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कच्छावा ने टीम को बधाई दी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews