टीचर के थप्पड़ मारने से पर्दा फटा, अब फिर टीचर ने मारी थप्पड़
- 11वीं के छात्र का आरोप
- स्कूल संचालक,क्लास टीचर और अन्य अध्यापक के खिलाफ कराया केस दर्ज
- मेडिकल जांच बाकी
जोधपुर,टीचर के थप्पड़ मारने से पर्दा फटा,अब फिर टीचर ने मारी थप्पड़। शहर के केरू स्थित एक निजी स्कूल में पढऩे वाले 11वीं के छात्र ने अपने स्कूल संचालक,क्लास टीचर और अन्य अध्यापक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें – हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दस दमकलों ने मिलकर बुझाया
उसका आरोप है कि टीचर ने उसे थप्पड़ मारा था जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। अब उसी कान के पास में फिर से थप्पड़ मार कर जख्मी कर दिया। राजीव गांधी नगर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। छात्र का मेडिकल करवाया जाना बाकी है। मेडिकल रिपोर्ट से ही इसका पूरा खुलासा हो पाएगा।
पुलिस ने बताया कि केरू स्थित एक निजी स्कूल श्रीराम पब्लिक सीनियर सैकण्डरी के संचालक ललित शर्मा, क्लास टीचर गोपाराम एवं अन्य टीचर राम निवास के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 11वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र का आरोप है कि वर्ष 2022 में उसके साथ टीचर द्वारा थप्पड़ मारी गई थी,जिससे उसके कान का पर्दा फट गया था।
शुक्रवार को सुबह दस बजे वह स्कूल में था। तब उसे टीचर ने फिर से उसी कान के पास में फिर से थप्पड़ मार दिया और कान को जख्मी कर दिया।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है। छात्र के कान का मेडिकल करवाया जाना है। छात्र की तरफ से ही रिपोर्ट दी गई है।