घर के कमरे से बीस लाख रुपए चुराने वाला शातिर गिरफ्तार
- पांच लाख रुपए बरामद
- आरोपी के खिलाफ पहले से 12 प्रकरण दर्ज
जोधपुर,घर के कमरे से बीस लाख रुपए चुराने वाला शातिर गिरफ्तार। शहर की भगत की कोठी पुलिस ने देवनारायण मंदिर के पीछे एक मकान में कमरे से बीस लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज चुराने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। उसकी निशानदेही पर पांच लाख रुपए जब्त किए गए है,शेष राशि बरामद किया जाना है।
यह भी पढ़ें – जुआरियों की धरपकड़ में 11 गिरफ्तार 3.42 लाख रुपए बरामद
थानाधिकारी छतरसिंह ने बताया कि मामले में 10 के 15 देवनारायण मन्दिर के पिछे गली नं.02 भगत की कोठी निवासी भगवान पुत्र अचला राम प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी। 15 अगस्त को उसके कमरे से बीस लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज चोरी हुए थे।
जांचाधिकाररी एएसआई प्रहलादराम मय टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरो चैक कर आरोपी की पहचान कर देव नारायण मंदिर के पीछे प्रथम गली गुर्जर मोहल्ला भगत की कोठी निवासी राहुल गुर्जर पुत्र बाबुलाल को दस्तयाब किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। उससे 5 लाख रुपये बरामद किए गए।
आरोपी के खिलाफ 12 प्रकरण पहले से ही लूट,चोरी आदि में दर्ज है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल राजेेंद्र,शांतिप्रकाश, आत्माराम, दौलाराम,धर्माराम एवं नेमाराम आदि शामिल थे।