जैसलमेर जेल में बैठे अपराधी के इशारे पर दिया गया वारदात को अंजाम

  • बस फूंकने का मामला
  • दो बदमाश गिरफ्तार, अन्य की सरगर्मी से तलाश

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को बस चालक के साथ मारपीट कर बस जलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अब पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। वारदात में आरंभिक तौर पर पता लगा कि पुरानी रंजिश और जैसलमेर जेल में बैठे अपराधी के इशारे पर बदले की भावना से अंजाम दिया गया। अन्य बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ में 18 दिसम्बर को बस को रूकवाकर चालक के साथ मारपीट कर बस को जला देने की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपी  साबरसर शेरगढ़ निवासी विक्रम सिंह पुत्र भंवर सिंह एवं जैसलमेर के मेहरेरी निवासी नरपतदान पुत्र मोबुदान चारण को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस बारे में नयाबेरा खिराजा खास के जितेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसके अनुसार 18 दिसम्बर को बस सुबह करीब 10 बजे फलसूण्ड से जोधपुर जा रही थी। वक्त करीब 10.30 बजे बस ज्योंही भोमसागर चौराहा के पास पहुंची तो गुलाबसिंह जोधा वगैरा द्वारा बस को रूकवाकर बस चालक अगर सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह के साथ मारपीट कर बस में से यात्रियों को नीचे उतार कर बस को पेट्रोल डालकर आग लगा कर जला दी तथा चालक को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर रूपये छीन कर ले गए। एसपी कयाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। तब उक्त दोनों बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा गया। पूछताछ में पता लगा कि इनके बीच आपसी रंजिश चली आ रही है।

जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर दिया वारदात को अंजाम

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल के अनुसार नरपतदान पुत्र मोबुदान निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ जैसलमेर जो पूर्व में जैसलमेर जेल में बंद था। जिसकी दोस्ती जसवन्त सिंह पुत्र जुगत सिंह राजपूत निवासी भुर्जगढ़ फलसूण्ड जैसलमेर से हुई, जो फलसूण्ड थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह वर्तमान में जैसलमेर जेल में बंद है। हिस्ट्रीशीटर जसवन्तसिंह ने जैसलमेर जेल से अपने चचेरे भाई गुलाबसिंह जोधा व अपने दोस्त नरपतदान को फोन कर आपराधिक षडय़त्र कर फोन पर बदमाशों को बोलेरो केम्पर उपलब्ध करवा कर अपनी पुरानी रंजिश को लेकर परिवादी की बस का रूकवाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews