Doordrishti News Logo

आवारा पशुओं को पकड़ने गए निगम दस्ते से मारपीट,राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

जोधपुर,आवारा पशुओं को पकड़ने गए निगम दस्ते से मारपीट,राजकार्य में बाधा का केस दर्ज।नगर निगम की ओर से आवारा पशुओं की धरपकड़ के समय पशु पकडऩे वाली गैंग और एक परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष की तरफ से परस्पर केस दर्ज कराए गए है।

यह भी पढ़ें – मां के पास आया वर्क फ्रॉम होम का कॉल,बेटी फंसी टेलीग्राम टास्क में

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि नगर निगम में आवारा पशु पकडऩे वाले दल गैंग के सदस्य महेश जावा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 6 जून की सुबह के समय वह रॉयल्टी नाका के पास कायलाना चौराहा क्षेत्र में अवारा पशुओं को पकडऩे के लिए गए। जहां पर असलम आदि ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई करके ट्रोली का गेट खोलकर गायों को भगा कर राजकार्य में बाधा पहुंचायी। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से नगर निगम दस्ते के खिलाफ मारपीट में प्रकरण दर्ज करवाया गया। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: