कलक्टर ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण
- मानसून से पहले तैयारी
- लगभग 48 चिन्हित स्थलों पर जल निकासी
- नाला सफाई और मरम्मत कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश
जोधपुर(डीडीन्यूज),कलक्टर ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण।आगामी मानसून के दृष्टिगत जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को शहर के लगभग 48 चिन्हित जलभराव क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था,नालों की सफाई और मरम्मत कार्यों की मौके पर पहुंचकर समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अग्रवाल के साथ नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालाचीनामी भी थे। उन्होंने उम्मेद सागर नहर,आरटीओ नाला,भैरव नाला,खेमे के कुएं से आगे 21 सेक्टर मोड़,रिक्तियां भेरूजी,पांच बत्ती चौराहा,सिविल लाइंस, चौपासनी रोड,नेहरू पार्क,बिश्नोई धर्मशाला रोड तथा रातानाडा स्थित नालों की स्थिति का भौतिक अवलोकन किया।
अग्रवाल ने सांसी कॉलोनी नाला व एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन नाले की प्रगति की समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरव पथ के दोनों ओर बहते छोटे नालों,बारहवीं रोड चौराहे से पांच बत्ती सर्किल तक,पाली रोड स्थित नाले,रिक्तियां भैरूजी से पीली टंकी तक,रेलवे लाइन के समीप खतरनाक पुलिया के पास पुराने नाले और जेडीए क्षेत्र के नालों की सफाई और मरम्मत कार्यों की भी विस्तार से जांच की।
निरीक्षण के दौरान सिविल लाइंस क्षेत्र में लैटरल्स (बाहरी जलनिकासी मार्ग) खोलने के निर्देश दिए ताकि वर्षा जल सुगमता से नालों में प्रवाहित हो सके। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि प्रमुख नालों के साथ-साथ छोटे नालों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शहरवासी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से परेशान न हों।
निरीक्षण के समय नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल,अधीक्षण अभियंता राहुल गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।