मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण, वायुसेना के हेलिकॉप्टर बरसाएंगे फूल
- परेड की लेंगे सलामी
- राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
- बीस हजार लोग बनेंगे साक्षी
जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण,वायुसेना के हेलिकॉप्टर बरसाएंगे फूल। राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कल बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के दौरान एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे। पंद्रह अगस्त को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। स्टेडियम में लगभग बीस हजार लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह में लोक कलाकार तथा छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं लोक संस्कृति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा घुड़सवारी शो,सेना एवं पुलिस बैंड वादन,सीमा सुरक्षा बल द्वारा आकर्षक कैमल टैटू शो और अन्य विशेष प्रदर्शन होंगे।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जोधपुर महानगर सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। अवांछित गतिविधियों की आशंका में यहां जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन,बस अड्डों पर सादा वर्दी में पुलिस के जवान भी लगाए गए है। साथ ही मुख्य समारोह स्थल को सुरक्षा घेरे में लिया गया है।
महात्मा गांधी चिकित्सालय की नई उपलब्धि
आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। विशेषकर चार पहिया वाहनों की चौकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, एयरपोर्ट,एम्स,राजकीय उम्मेद स्टेडियम सहित सभी धार्मिक स्थल व भीड़भाड़ वाले इलाके पुलिस के सुरक्षा घेरे में है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से होटलों व डेरों को खंगाल रही है। आरपीएफ व जीआरपी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।