कुलाधिपति करेंगे संविधान पार्क में प्रतिमा अनावरण
363 खेजड़ी के पोंधे लगाए जाएंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),कुलाधिपति करेंगे संविधान पार्क में प्रतिमा अनावरण। आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के परिसर स्थित संविधान पार्क में 23 जुलाई को मध्यान्ह 2:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें श्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमाओं का अनावरण तथा शहीद अमृता देवी की स्मृति में खेजड़ी के 363 पौधों का सामूहिक रोपण किया जाएगा।
यह प्रेरणादायी कार्यक्रम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। उनके साथ इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा एवं आयुष मंत्री,तथा संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि यह आयोजन न केवल हमारे महापुरुषों की स्मृति को साकार करने का एक प्रयास है,बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और शहीद अमृता देवी जैसे पर्यावरण रक्षकों के बलिदान को नमन करने का पवित्र अवसर भी है। खेजड़ी राजस्थान की धरोहर है और इसका सामूहिक रोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।उल्लेखनीय है कि सभी 363 पौधों का रोपण एक साथ कुलाधिपति राज्यपाल की उपस्थिति में सम्पन्न होगा,जो अपने आप में एक अद्वितीय आयोजन होगा।