Doordrishti News Logo

गाड़ी का टायर फटा,एक की मौत दो घायल

  • देर रात न्यू पावर हाउस रोड पर हादसा
  • चालक ने देर रात तोड़ा दम

जोधपुर,गाड़ी का टायर फटा,एक की मौत दो घायल।शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर एक निजी मोबाइल कंपनी के कर्मचारियों की बोलेरो गाड़ी का पिछला टायर फट गया। हादसे में चालक सहित दो अन्य घायल हो गए। गाड़ी में चार लोग सवार थे। घायलों का एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। इस बारे में देर रात शास्त्रीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें – उल्लेखनीय सेवा देने वाले अधिकारियों को डीजीपी डिस्क

शास्त्रीनगर थाने क एएसआई बाबूराम ने बताया कि जियो कंपनी के टावर कर्मचारी मंगलवार की देर रात एक बोलेरो में सवार होकर खाना खाने के लिए बासनी की तरफ जा रहे थे। तब न्यू पावर हाउस रोड पर उनकी बोलेरो का पिछला टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ एक टावर में घुस गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें – बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 16 से एलएचबी रैक से चलने लगेगी

हादसे के बाद सभी को राहगीरों की मदद से एमडीएम अस्पताल भिजवाया गया। मगर उसके चालक आकथली डांगियावास निवासी मुन्नाराम पुत्र छोटाराम की देर रात तीन बजे मौत हो गई।

Related posts: