Doordrishti News Logo

घर के बाहर खड़ी कार को एसिड डालकर जलाया

जोधपुर,घर के बाहर खड़ी कार को एसिड डालकर जलाया। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड वैष्णव नगर द्वितीय में रात को घर के बाहर खड़ी कार को किसी ने एसिड डाल कर जला दिया। इस बारे में अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें – संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में करें सार्थक पहल-रावत

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड वैष्णव नगर द्वितीय निवासी राजेंद्र पुत्र रमनलाल जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर के बाहर खड़ी कार को एसिड डालकर जला दिया गया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। एसिड डालने वाले कौन लोग थे,पुलिस अब इनका पता लगा रही है।