केन्द्र का बजट पूर्ण रूप से समावेशी और लाभ देने वाला है-अग्रवाल
जोधपुर,केन्द्र का बजट पूर्ण रूप से समावेशी और लाभ देने वाला है- अग्रवाल।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि केंद्र का बजट पूर्ण रूप से समावेशी और लाभ देने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल रविवार को जोधपुर प्रवास के दौरान लघु उद्योग भारती भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – एमबीएम एलुमनी एसोसिएशन की 47वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न
राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने विपक्ष पर बजट को लेकर नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट को लेकर जिस तरह से विपक्ष अलग- अलग बातें बोलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है, उस नरेटिव को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी आम जनता के समक्ष बजट के प्रावधान को रख रही है। केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट देश को आर्थिक रूप से मजबूती देगा। बेरोजगार, किसान, लघु उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।
अग्रवाल ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए पहली बार 4 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा हुई है। नए नियुक्त होने वाले 2 करोड़ 90 लाख लोगों के पीएफ की राशि केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने की भी महत्वपूर्ण घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार 500 बड़ी कंपनियों में करीब 20लाख लोगों को स्टाईफंड के साथ इंटर्नशिप करवाएगी। लघु उद्योगों के लिए सरकार ने एनपीए के प्रावधानों में कई रियायत दी है। लोन लेने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के तहत 63,000 गांव लिए गए हैं और इससे करीब 5 करोड़ जनजाति लोगों को लाभ मिलेगा, जिसमें राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ को सम्मिलित किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रसाद स्कीम लॉन्च की है,जिसमें 41 सेंटर चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।
देश के 100 शहरों का भी चयन किया जाएगा,जिसमें बिजली,पानी,आवास, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस योजना में भी राजस्थान के कई शहरों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि बजट की हर घोषणा का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिले, ताकि हम सभी मिलकर 2047 तक विकसित भारत का निर्माण कर सकें।
यह भी पढ़ें – अवैध पिस्टल के साथ एक और युवक गिरफ्तार
अग्रवाल ने कहा कि 12 औद्योगिक पार्क देश भर में स्थापित होंगे, इनमें एक पार्क जोधपुर पाली मारवाड़ क्षेत्र में होगा। 100 शहरों को सरकार आधारभूत सुविधाओं से संपन्न करेगी,इसमें राजस्थान के दो से तीन शहर शामिल होंगे। जनजाति ग्राम उत्थान योजना के तहत पांच जिले सीधे लाभान्वित होंगे। राजस्थान को इनकम टैक्स कलेक्शन में 6 प्रतिशत करीब 26 हजार करोड़ व जीएसटी के 21 हजार करोड़ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति पिछले देश 10 साल से अच्छी रही है।
इस अवसर पर उसके साथ राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जालोर सिरोही सांसद लुम्बा राम, प्रदेश मंत्री डॉ महेन्द्र कुमावत, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया मौजूद थे।