गाड़ी में रखा ब्रीफकेस गुम हुआ, समाजसेवी को मिला

जोधपुर,शहर के पाल रोड से एक व्यक्ति का ब्रीफकेस उसकी गाड़ी से गुम हो गया। गुरूवार की सुबह एक समाज सेवी को ब्रीफकेस मिलने पर उसके मालिक तक पहुंचाया गया। ब्रीफकेस मिलने पर देवनगर पुलिस की मौजूदगी में मालिक को सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़ें- जंबूरी का आयोजन नए साल 4 जनवरी से

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि बुधवार को पाल रोड पर रोशन भाटी की गाड़ी से उनका ब्रीफकेस गुम हो गया। गुरूवार को यह ब्रीफकेस समाजसेवी एवं व्यवसायी राजेश मेवाड़ा को मिलने पर वे थाने पर आए। इस पर ब्रीफ केस के दस्तावेजों के आधार पर मालिक रोशन भाटी को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया। ब्रीफकेस में मूल दस्तावेज पासपोर्ट,चेकबुक एवं एटीएम कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews