घर से निकले युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन पर मिला

जोधपुर,घर से निकले युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन पर मिला।ओसियां तहसील के खेतासर गांव से निकले एक युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की नहर में मिला। शव की पहचान के बाद कार्रवाई की गई और परिजन को सुपुर्द किया गया। इस बारे में मथानिया थाने में मृतक के भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – तकनीकी शिक्षा को मिलेंगे नए आयाम-सहगल

मथानिया पुलिस ने बताया कि ओसियां के खेतासर निवासी 26 साल का पुटाराम उर्फ श्रवणराम पुत्र ओमाराम अपने घर से निकला था। मगर वह घर नहीं पहुंचा। इस पर उसकी तलाश करवाई गई। इधर बाद में सूचना मिली कि गगाड़ी स्थित पंपिंग स्टेशन नहर में एक युवक का शव पड़ा है। जिस पर उसकी पहचान की गई। उसके भाई भंवराराम ने पहचान की और शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। इस बारे में मर्ग दर्ज किया गया है।